Kolkata Knight Riders CEO Venky Mysore believes it isn't the worst idea to postpone the Indian Premier League (IPL) mega auction by a year.The IPL 2020 is being held around 5 months after it was originally supposed to be played, meaning the tournaround between the final this year and next season's start will be short. As such, Mysore agrees with the idea that postponing the mega auction would make sense to give teams more time to plan around the current uncertainty, adding that there is precedence for the same.
क्या अगले साल आईपीएल की नीलामी नहीं होगी? क्या 2021 में होने वाली नीलामी टलेगी? बड़ा सवाल है और इस पर ग्रहण अभी से ही लगाना शुरू हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 2021 के लिए इस साल दिसंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर बयान दिया है. केकेआर के सीईओ ने कहा है कि अगले आइपीएल से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन को रद करने का विचार कोई बुरा नहीं है. 2021 में IPL का मेगा ऑक्शन होना था, जिसमें टीमें नए सिरे से बननी थीं, लेकिन कई फ्रेंचाइजियों ने कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक टालने के लिए कहा था.
#IPL2020 #VenkyMysore #KKR